रमज़ान के पाक महीने में कोई भूखा न रहे इसकी कोशिश के तहत मुफ्त में भोजन बांटा जा रहा है। अनस तन्वीर सिद्दीकी पेशे से वकील हैं और एक ग्रुप 'इफ्तार फ़ॉर ऑल' का गठन किया है। यह ग्रुप सच्चे अर्थों में रमज़ान को मनाने की कोशिश कर रहा है और लोगों को भोजन मुहैया करा रहा है। लेखिका राना सफवी जो इस ग्रुप की सदस्य भी हैं, उनका कहना है कि रमजान में सबको भोजन कराया जाता है। इस ग्रुप ने एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में लोगों को भोजन बांटा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment