BJP अध्यक्ष अमित शाह ने जॉयनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जय श्रीराम के नारे लगवाए और ममता बनर्जी को उन्हें अरेस्ट करने की चुनौती दी। शाह ने कहा,' मैं जय श्री राम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जा रहा हूं। ममता दीदी आप में हिम्मत है तो अरेस्ट कर लेना। जाधवपुर सीट ममता बनर्जी के भतीजे की सीट है इसलिए उन्होंने मुझे रैली की अनुमति नहीं दी। बोलने दो या न बोलने दो, बंगाल की जनता तय कर बैठी है लोकसभा चुनाव में टीएमसी को हराकर रहना है। दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल की पहचान है। ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा करने पर रोक लगा दी। सरस्वती पूजा करते हैं तो ममता के गुंडे मारामारी करते हैं। श्रीराम नहीं बोल सकते हैं क्योंकि ममता दीदी को घुसपैठियों का वोट चाहिए।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment