‘नमो टीवी’ पर ‘चुनाव संबंधी सामग्री का प्रसारण किए जाने’ को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बीजेपी को एक नोटिस भेजा है। नमो टीवी पर आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी चुनाव संबंधी सामग्री प्रसारित की गई। दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर 12 मई (रविवार) को मतदान होना है, जिसमें शहर के 1.43 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली में चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम गया था। नियमों के अनुसार दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद शहर में और सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक प्रचार खत्म हो जाना चाहिए। बीजेपी को नोटिस का जवाब देने के लिये शनिवार शाम तक का समय दिया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment