खाली सड़क पर कार की तरफ आते एक बाघ का विडियो वायरल हुआ है। यह बाघ भोपाल के कालियासोत बांध के पास देखा गया है। वन विभाग के चीफ कंज़र्वेटर ने इसकी पुष्टि की है कि इस इलाके में बाघ देखा गया। पहले भोपाल के लोगों को लगा था कि यह बाघ केरवा बांध के पास देखा गया। लेकिन वन विभाग ने बताया कि इय विडियो को बेतुल के निकट शूट किया गया है। वन विभाग ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह बाघ पानी पीने आया था और पानी पीकर वापस जंगल में चला गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment