17वीं लोकसभा चुनाव में जहां जीत की खुशी थी वहां हार का गम भी था लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो वोटों की संख्या को लेकर फूटफूट कर रोए। जालंधर के एक काउंटिंग सेंटर में एक शख्स वोट न मिलने से कुखी होकर रो रहा था। शटर बनाने का बिजनस करने वाले नीतू शटरांवाला गुरुवार को आंसुओं के साथ काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले। इसकी वजह सिर्फ चुनाव में हार नहीं थी। बल्कि उन्हें इस बात का दुख था कि उनके परिवार में सदस्यों की संख्या 9 है और उन्हें सिर्फ पांच वोट मिले। इस बात को लेकर वह काफी दुखी थे और रो रहे थे। उनके रोने का विडियो वायरल हो गया। हालांकि नीतू ने हार मान ली थी लेकिन दिन खत्म होने तक उन्हें 856 वोट मिल चुके थे।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment