मुंबई के नजदीक वसई में रहने वाली अमृता रजनी 4 साल पहले तक 300 किलोग्राम की थीं। सामान्य कार्य करना तो दूर वह ठीक से चल भी नहीं पाती थीं। लेकिन कड़ी मेहनत और 2 सर्जरी की बदौलत वह 4 साल में 214 किलो वजन कम करने में कामयाब रहीं। 300 किलोग्राम से घटकर 86 किलोग्राम की हो चुकीं अमृता का जीवन अब बिलकुल बदल गया है। वह न केवल फिट दिखती हैं बल्कि अपने सभी काम खुद कर लेती हैं और जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment