सात चरणों में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए के बहुमत की तरफ बढ़ने से उत्साहित सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया। सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स ने 897.50 अंकों (2.29%) की तेजी के साथ 40,007.71 का स्तर छू दिया। वहीं निफ्टी ने भी 12 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छू दिया है। निफ्टी ने 265.25 अंकों (2.26%) के उछाल के साथ 12,003.15 आंकड़ा छू दिया। मोदी सरकार के लौटने की आश्वस्तता को लेकर निवेशक बाजार में भारी लिवाली कर रहे हैं। बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में धुआंधार लिवाली हो रही है। इसके अलावा, ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों को भी निवेशक हाथोंहाथ ले रहे हैं। \
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment