इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों पर जेट एयरवेज के विमानों को फ़्यूल सप्लाई बंद कर दी है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब IOC ने संकटग्रस्त जेट एयरवेज को फ़्यूल सप्लाई बंद कर दी है। IOC ने आज दोपहर 3 बजे से देशभर में जेट एयरवेज के विमानों को फ़्यूल सप्लाई बंद कर दी। यह तब हुआ जब जेट एयरवेज का एक विमान एम्स्टर्डम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था, जिसे शिफोल हवाईअड्डे पर एक यूरोपीय कार्गो फर्म को बकाया भुगतान ना करने पर जब्त कर लिया गया। इससे पहले जेट एयरवेज के पायलटों ने भी धमकी दी थी कि अगर उनकी सैलरी 15 अप्रैल तक अदा नहीं की गई तो वह हड़ताल करेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment