भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज 57 मुस्लिम देशों के संगठन आर्गनाइजेश ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की बैठक में हिस्सा लेने UAE पहुंची। सुषमा स्वराज को OIC के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किया गया है। भारत मुस्लिम आबादी के लिहाज से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, पर न तो वह इस OIC का सदस्य है और न ही उसे संगठन के पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा मिला है। पाकिस्तान ने OIC को भारत को दिए न्योते को रद्द करने की मांग की थी लेकिन उसकी मांग को कोई तवज्जो नहीं मिली।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment