भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी ठिकाने पर की गई एयर स्ट्राइक पर सियासत का दौर जारी है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं - दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू - के एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। आजम खान ने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक्स के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, बक्से भरे जा रहे हैं, कि सरहदों का भी सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सिरों का सौदा हो गया है। इस पर सरकारें नहीं बनना चाहिए। इस पर सरकारें बनें लेकिन चुनाव की रणनीति नहीं तय होना चाहिए।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment