21वीं सदी की महिलाएं हर बेड़ी को तोड़ रही हैं। वे अपने सपने तो पूरे कर ही रही हैं, अपनी हिम्मत से दुनिया के होश भी उड़ा रही हैं। ऐसी ही एक महिला हैं कर्नाटक की निर्जरा चिट्टी। पिछले 12 साल निर्जरा सांप पकड़ती हैं। पति के सांपों के लिए प्यार को देखकर प्रेरित हुईं निर्जरा ने यह काम सीखा और आज वह अकेले ही निकल पड़ती हैं अपने मिशन पर। निर्जरा आज महिला सशक्तीकरण की मिसाल बन गई हैं। उनका कहना है कि हर महिला को अपने सपने जरूर पूरे करने चाहिए और हर परिवार को अपनी बेटी का सहारा बनना चाहिए। निर्जरा हजारों सांपों को बचा चुकी हैं लेकिन फिर भी उन्हें देखकर कई बार लोग उनकी काबिलियत पर शक करते हैं। वे पूछते हैं कि एक लड़की होकर क्या वह सांप पकड़ भी सकेंगी लेकिन निर्जरा ने हमेशा साबित किया है कि दिल में जज्बा हो तो इंसान हर सपना पूरा कर सकता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment