चुनावी मौसम में विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। नोएडा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने एक सभा में भगवान को बेवकूफ बता डाला। शर्मा ने कहा, दिल्ली की जिम्मेदारी आपने मुझे दी है। इस बात का जवाब कि मंत्री जी आए हैं, भईया अपने आप भी तो कुछ करके देखो। सांसद कभी गांव में पहुंच नहीं सकता। रोजाना मिलता हूं, किसी का फोन आ जाए को कॉल बैक करता हूं। हर किसी का काम करना भगवान के बस का भी नहीं है। सबसे बड़ा बेवकूफ इस मामले में अगर कोई है तो हम और आप नहीं, वो ऊपर वाला भगवान ही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment