बाइक पर अपने दोस्त के साथ जा रही पुणे कॉलेज की एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार तड़के 23-वर्षीय छात्रा अपने 25-वर्षीय दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थीं, जब उनकी बाइक फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर वाडेश्वर रेस्तरां के बाहर लगे सुरक्षा बैरिकेड से टकरा गई। युवती के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक और बाइक सवार फर्ग्यूसन कॉलेज के गेट से गुडलक चौक की तरफ बाइक पर गलत दिशा में जा रहे थे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। बाइक सवार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment