सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद के हल के लिए मध्यस्थता का मार्ग चुनते हुए 3 सदस्यीय पैनल गठित किया है। कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाने की प्रक्रिया 4 हफ्ते में शुरू हो जाएगी और 8 हफ्ते में पूरी होगी। वैसे, सौ साल से भी ज्यादा समय से चले आ रहे विवाद को पहले भी मध्यस्थता के जरिये सुलझाने की पहल की गई, लेकिन विभिन्न कारणों से कोई भी प्रयास सफल नहीं हुआ। 1984 में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू करने के बाद मध्यस्थता का सबसे पहला प्रयास वीपी सिंह ने किया। 1989 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई, लेकिन बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमेटी ने इस बातचीत में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जिससे यह प्रयास विफल रहा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment