प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में आज विशाल संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के साथ ही राज्य में NDA के चुनावी कैंपेन की मोदी बिगुल फुकेंगे. यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी क्योंकि 9 साल बाद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ स्टेज साझा करेंगे. रैली में नीतिश कुमार के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह रैली इतनी विशाल होगी कि यहां इतिहास रच जाएगा. एक महीने पहले इसी गांधी मैदान में कांग्रेस ने जन अकांशा रैली का आयोजन किया था. एनडीए की रैली को लेकर तीनों पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं। भाजपा के सीनियर लीडर रैली में भीड़ जुटाने के लिए रोड शो कर रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment