पुर्तगाल के सेरा डी एस्ट्रेला पहाड़ों में स्थित एक झील के बीचोंबीच स्थित सुरंग का निर्माण किया गया है। इस सुरंग को 1955 में बनाया गया था जिसके जरिये झील के पानी को एक पनबिजली परियोजना की ओर ले जाया जाता है। झील की शांत सतह से पानी जब 1519 मीटर गहरे सुरंग में जाता है तो यह दृश्य बेहद मंत्रमुग्ध करने वाला होता है। सुरंग इतना पुराना हो हो चुका है कि इस पर कई तरह के जलीय पौधे उग आए हैं, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। पानी के अंदर स्थित इस झरने को एक इंजीनियरिंग अजूबा माना जाता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment