14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए। सीआरपीएफ की दो बसें आत्मघाती हमले की शिकार हुईं। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमानों ने एलओसी और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। जैश के कैंप पर 1,000 किलो ग्राम बम बरसाए गए। बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े कैंप को बनाया निशाना। 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के एफ-16 विमान भारतीय सीमा में घुसे। आईएएफ के विमानों ने उन्हें खदेड़ा। इस हमले में एक एफ-16 और मिग 21 बाइज़ॉन हुए नष्ट। पाकिस्तान ने पहले दो आईएएफ के विमानों को गिराने का किया दावा, बाद में पलटा। भारत ने माना कि उसका एक पायलट लापता है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने पकड़ा। 28 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा। 1 मार्च, 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत वापस भेजा गया। अभिनंदन का स्वागत करने के लिये वाघा पर भारी संख्या में लोग जुटे। भारत ने अपने नायक को सलाम करता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment