भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो जारी कर 'मैं भी चौकीदार' मुहिम की शुरुआत की है। इस विडियो में केंद्र सरकार के कामों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है और विडियो के अंत में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुड़ने का आह्वान किया गया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं। हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है #MainBhichowkidar हूं।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment