उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और महान दल के बीच गठबंधन के बाद पार्टी अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने एक विवादित बयान दिया है। मुरादाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा, 'प्रत्याशी मत देखना, हाथ का पंजा (कांग्रेस सिंबल) देख लेना, उसी पर वोट दे देना, प्रत्याशी कोई भी हो, अच्छा हो, खराब हो, पाकिस्तान से भी आकर लड़े, महान दल को कोई ऐतराज नहीं होगा।' गठबंधन के बाद मौर्य ने कहा था कि वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में महान दल का कांग्रेस से गठबंधन रहा है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को टुकड़ों में बांटकर सबको हिस्सा देगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment