लखनऊ में आयोजित बुक फेयर में Book in the Art form थीम से एग्जिबिशन लगाई गई है। एग्जिबिशन में शामिल कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के जरिये यह संदेश दिया है कि किताबें, जो हमारे लिए ज्ञान की कुंजी है, धीरे-धीरे हमारे हाथों से हटती जा रही हैं और उनकी जगह मोबाइल और दूसरे गैजेट्स ने ली है। इस एग्जिबिशन में 13 रचनाकारों की कलाकृतियां हैं जो देश भर के अलग-अलग हिस्से से आए हैं।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment