कुंभ में नागा साधु और किन्नर साधुओं के बीच जंगम जोगियों का अनोखा रूप इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इनकी अनोखी वेष-भूषा और गायन शैली से साधु संन्यासी ही नहीं बल्कि आम श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। जंगम जोगी अपने को भगवान शिव से उत्पन्न मानते हैं। इनके विषय में कथा है कि विवाह के अवसर पर भगवान शिव ने ब्रह्मा और विष्णु से दक्षिणा लेने के लिए कहा जिसे इन्होंने स्वीकार नहीं किया। नाराज होकर शिवजी ने अपनी जंघा को हथेली से पीटा जिससे जंगम जोगी उत्पन्न हुए और शिवजी से दक्षिणा ग्रहण किया। इसलिए जंगम जोगी शिव पुराण का गायन करके साधु-संन्यासियों से दान-दक्षिणा ग्रहण करते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment