अगर आपसे पूछा जाये कि ....मनोरंजन का जरिया, जागरूकता फैलाने का स्रोत और समसामयिक मुद्दों से रुबरु कराने का सबसे बेहतर संचार माध्यम कौन सा हो सकता है....तो आपके जेहन मे एक ही नाम आयेगा रेडियो। रेडियों की दुनिया से, उसके इतिहास से, उसके सफर से अगर आप रुबरू होना चाहते हैं तो भुवनेश्वर मे आयोजित ये रेडियो मेला आपको रेडियो के हर रंग से, हर रुप से और बदलते वक्त के साथ आये रेडियो के आकार प्रकार मे आये बदलाव से आपको अवगत करायेगा। रेडियो की इसी कशिश का कमाल है कि उसकी बनावट और तकनीक के लिहाज से आये बदलाव के एक पूरे सफर को देखने से लोग खुद को रोक नही पाये।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment