सुपरजंबो डबलडेकर ए 380 यात्री विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने कहा है कि वह कम मांग के कारण इस विमान का उत्पादन 2021 में बंद कर देगी। एयरबस का यह फैसला तब आया है जब इस विमान के सबसे बड़े ग्राहक एमिरेट्स ने खरीदे जाने वाले विमानों की संख्या 162 से घटाकर 123 कर दी। हालांकि, इस विमान को यात्रियों से काफी सराहना मिली है लेकिन ईंधन के ज्यादा खपत और सभी सीटें न भरने के डर से एयरलाइंस इसमें रुचि नहीं दिखा रही हैं। इस विमान से जुड़ी एक और समस्या यह है कि इसे सिर्फ बड़े एयरपोर्ट्स पर ही उतारा जा सकता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment