साउथ ईस्ट एशिया के फैशन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जीलिंगो जल्द ही एक नया मुकाम छूने वाला है। सिर्फ चार साल में यह स्टार्टअप 'यूनिकॉर्न' स्टेटस पाने के बेहद करीब है। कंपनी की इस कामयाबी के पीछे हाथ है 27 साल की अंकिति बोस का। जो इसकी को-फाउंडर होने के साथ-साथ सीईओ भी हैं। बता दें कि अंकिता पहली ऐसी भारतीय महिला सीईओ बन गई हैं जिनकी कंपनी को यूनिकॉर्न का स्टेटस मिला है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment