मेघालय के जयंतिया हिल्स की अवैध खदान में एक महीने पहले फंसे 15 मजदूरों के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान का दर्दनाक अंत सामने आ रहा है। खदान से पहला शव निकाला जा चुका है। वैसे तो पहले ही किसी के खदान से जिंदा निकलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब जो तस्वीर सामने आ रही है, वह और भी दर्दनाक है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे नेवी के आरओवी कैमरे को बुधवार शाम को एक बॉडी दिखी जिसे गुरुवार को बाहर निकाल लिया गया। सूत्रों के मुताबिक कैमरे में उस बॉडी के पीछे कई कंकाल भी दिखे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment