एक सनसनीखेज घटनाक्रम में छतबीड़ जू की लॉयन सफारी में चोरी-छिपे घुसे एक युवक को रविवार को शेर-शेरनी ने हमला कर मार डाला। इस घटना से पूरे जू कैंपस में हड़कंप मच गया। रविवार को युवराज और शिल्पा के जोड़े को छोड़ा गया था। दोपहर 2.20 बजे जू की पिछली ओर से घग्गर नदी की तरफ से सुरक्षा दीवार फांदकर एक युवक लॉयन सफारी में घुस गया। इस पर गुस्साए शेर युवराज ने उसे दबोच लिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment