मुंबई से पुणे जाते वक्त लोनावला में रुककर चिक्की न खाई, तो क्या किया! इन चिक्कियों में कई दशकों से लोकप्रिय रही 'मगनलाल चिक्की' की बिक्री पर महाराष्ट्र एफडीए ने रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना तकरीबन 2 हजार किलो चिक्की का उत्पादन करने वाली इस कंपनी में कई तरह की त्रुटियां पाई गई हैं। माना जा रहा है कि चिक्की फैक्टरी में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी की जा रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment