छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले भूपेश बघेल ने सोमवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बघेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रमन सिंह भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दोनों नेताओं को बघेल कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिलनी तय है। बता दें की सीएम की रेस में ये दोनों नेता बघेल को टक्कर दे रहे थे लेकिन अंत में बघेल ने बाजी मारी थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment