कर्नाटक के एचडी कुमारस्वामी सरकार के कैबिनेट विस्तार के तहत शनिवार को मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्री शामिल हुए। वहीं दो मंत्रियों कांग्रेस के रमेश जारकिहोली (नगर प्रशासन) और निर्दलीय विधायक आर शंकर (वन एवं पर्यावरण) को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया। उधर, मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद अब जारकिहोली ने पार्टी छोड़ देने की धमकी दी है। साथ ही पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी सहित कई कांग्रेसी विधायक कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाखुश हैं। रामलिंगा रेड्डी के समर्थकों ने सोमवार को इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने सभी को संयम बरतने की हिदायत दी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment