साल 2013 में राजस्थान में कांग्रेस को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा था। 200 विधानसभा सीटों में से महज 21 सीट जीतने वाली कांग्रेस, प्रदेश में वापसी की कोशिश कर रही है। साल 1993 से अब तक कोई भी पार्टी राजस्थान में ऐंटी-इनकंबेंसी को हराने में कामयाब नहीं रही है। यह तथ्य भी कांग्रेस के पक्ष में जाता है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? यदि कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करती है तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। ऐसे में दोनों नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी चुनाव में जीतती है तो राहुल गांधी किसे चुनेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment