यूनान की राजधानी एथेंस में गुरुवार तड़के एक महत्त्वपूर्ण चर्च के बाहर बम विस्फोट हो गया, जिसमें चर्च की देखभाल करने वाले और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इस घटना ने अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। घटनास्थल राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के रिहायशी कोलोनाकी इलाके में सेंट डियोनिसियस द ऑर्थोपागेट के ऑर्थोडॉक्स चर्च के बाहर टाइम बम में विस्फोट हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की वजह से ज्यादा क्षति नहीं हुई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment