दरअसल, हीरे की खान में काम करने वाले मोतीलाल और रघुवीर प्रजापति ने दो महीने पहले एक बड़ा सा हीरा निकाला था। शुक्रवार को इस हीरे की नीलामी की गई, जिसमें उन्हें 2.55 करोड़ रुपये मिला। यूपी के झांसी के एक जूलर राहुल जैन और बीएसपी नेता चरण सिंह ने मिलकर पन्ना में आयोजित नीलामी में 6 लाख रुपये प्रति कैरट के हिसाब से बोली लगाई जो सबसे ज्यादा रही। पन्ना के हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि 42.9 कैरट के इस हीरे के बदले 2.55 करोड़ रुपये मिला। बोली लगाने वाले ने 20 प्रतिशत धनराशि जमा की है और बाकी का पैसा हीरा मिलने के एक महीने के अंदर वे जमा करेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment