अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देशभर के हजारों किसान आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को ये लोग रामलीला मैदान से संसद तक मार्च करेंगे। उससे पहले आज किसानों के अलग-अलग जत्थे ट्रेनों व अन्य साधनों से दिल्ली पहुंचेंगे। सोशल ऐक्टिविस्ट और नवगठित स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में रामलीला मैदान तक पैदल मार्च करेंगे। इसे किसान मुक्ति मार्च का नाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अगुवाई कर रहे नेताओं के सामने पहले ही साफ कर दिया है कि जंतर-मंतर और बोट क्लब पर धरना-प्रदर्शनों की इजाजत नहीं है और संसद मार्ग पर भी सीमित संख्या में ही लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment