पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी पर सुनवाई के लिए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव 29 नवंबर को पटना फैमिली कोर्ट में पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि वे तलाक के फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी। ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पौत्री और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं और दो राजनैतिक घरानों के बीच की इस शादी को राजनैतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन शादी के छह महीने के भीतर ही 2 नवंबर को तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दे दी थी। घरवालों के काफी मनाने-बुझाने के बावजूद तेज प्रताप तलाक के फैसले पर अडिग हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment