रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि ‘के. 9 वज्र’ को 4,366 करोड़ रुपए की लागत से शामिल किया जा रहा है. यह कार्य नवंबर 2020 तक पूरा होगा. कुल 100 तोपों में 10 तोपें प्रथम खेप के तहत इस महीने आपूर्ति की जाएगी. अगली 40 तोपें नवंबर 2019 में और फिर 50 तोपों की आपूर्ति नवंबर 2020 में की जाएगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
No comments:
Post a Comment