अरुण कुमार अपनी प्लेट का पूरा खाना खत्म करने के बाद एक संतोषजनक डकार लेते हैं। इसके बाद वह मिड डे मील देने वाले समूह को दुआ देते हैं। अरुण प्रवासी हैं जो पूर्व से हल्द्वानी आए हैं और यहां रिक्शा चलाते हैं। अरुण उन हजारों लोगों में से हैं जिन्हें दिन के वक्त का खाना 'थाल सेवा' समूह द्वारा मिलता है।
No comments:
Post a Comment