स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Sony ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में जबरदस्त कमी की है। कंपनी ने अपने 6 स्मार्टफोन्स की कीमतों को 1500 रुपये ले लेकर 10,000 रुपये तक घटाने की घोषणा की है। कटौती होने वाले स्मार्टफोन्स में कंपनी के मिड रेंज और प्रीमियम कैटिगरी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। कंपनी ने अपने Sony Xperia R1, Xperia R1 Plus, Xperia XA1, Xperia XA1 Plus, Xperia XZ1, and Xperia XZ Premium स्मार्टफोन्स के दाम घटाए हैं। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment