भारतीय रेलवे को ट्रेनों की खस्ता हालत की वजह से अकसर आलोचना का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बेहद सुविधाजनक ट्रेनों के साथ यात्री जिस तरह का सलूक करते हैं उसे देखकर यह समझना मुश्किल हो जाता है कि हालात का जिम्मेदार कौन है- प्रशासन या पब्लिक। लगभग 40 करोड़ की लागत से बेहतर सुविधाओं के साथ लोगों के बीच उतारी गई लिंक हॉफमन बुश डिब्बों वाली मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि मरम्मत का बिल 9 लाख जा पहुंचा है। तस्वीरों में देखें इस साल 9 मई को लाई गई नई रेक का क्या हाल बना दिया गया है... via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment