ऐपल ने आखिरकार अपने लेटेस्ट आईफोन्स में ड्यूल सिम सपॉर्ट दे दिया है। कंपनी ने 2018 की लेटेस्ट लाइनअप के iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR में ड्यूल सिम सपॉर्ट मिलता है। हालांकि, यह सपॉर्ट आम ड्यूल सिम की तरह नहीं है और नए आईफोन्स में दूसरी सिम के लिए ई-सिम इस्तेमाल करनी होगी। ई-सिम एक वर्चुएल सिम आईडी होती है जिसे एक टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा जेनरेट किया जाता है। यह सिम आईडी आपके फोन/स्मार्टवॉच के IMEI नंबर के साथ रजिस्टर्ड होती है। यानी यूजर को कोई फिजिकल सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होती। लेकिन इसमें कुछ पेंच है। हो सकता है कि ई-सिम के साथ आईफोन भारत में ठीक तरह काम करे लेकिन आप देश से बाहर जाए तो सपॉर्ट बंद हो जाए। अभी दुनियाभर में 10 ही देश ऐसे हैं जहां ई-सिम काम करता है। ऐपल भी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इन 10 देशों में ई-सिम के लिए सपॉर्ट करेगा। जानें इन 10 देशों के बारे में... via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment