नई दिल्ली पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। पीएम ने यह भी याद किया कि कैसे 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर वह दिल्ली में जब नए-नए थे तब मुखर्जी का उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला था। दरअसल पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के रिश्तों में गर्मजोशी ही ऐसी थी। 2017 में तो मोदी तत्कालीन राष्ट्रपति मुखर्जी की तारीफ करते हुए रो दिए थे और उन्हें अपने लिए एक पिता जैसा बताया था। दरअसल, 2017 में मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्म होने से चंद दिनों पहले उन पर एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी उनकी तारीफ करते-करते भावुक हो गए थे। 'प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी : अ स्टेट्समैन ऐट द राष्ट्रपति भवन' किताब को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी उनका ऐसे ख्याल रखते हैं जैसे कोई पिता अपनी संतान का रखता है। प्रणब दा से मिले डांट का जिक्र करते हुए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'अंतर्मन से कह रहा हूं। कोई पिता अपनी संतान की जैसे देखभाल करे। देखो मोदीजी, आधा दिन तो आराम करना ही पड़ेगा। मुझे डांटे थे प्रणब दा जी ने। भाई इतना काहे दौड़ रहे हो। कुछ कार्यक्रम कम करो। तुम तबीयत का संभालो। चुनाव के दिन थे उत्तर प्रदेश में। मुझे कहते थे कि भाई जीत और हार तो चलती रहती है लेकिन शरीर का भी देखोगे कि नहीं देखोगे। ये राष्ट्रपति के दायित्व का हिस्सा नहीं था। लेकिन उनके भीतर का इंसान अपने एक साथी की चिंता। और मैं मानता हूं कि ये व्यक्तित्व, ये सम्मान, ये रूप राष्ट्रजीवन के लिए एक बहुत बड़ा हम जैसे लोगों के लिए एक प्रेरणा देने वाला काम होता है और वो काम प्रणब दा ने किया है। आदरणीय राष्ट्रपति जी ने किया है।' भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जा चुके पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्हें 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन मुखर्जी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी लेकिन वह उनका आखिरी ट्वीट साबित हुआ।
Featured Post
Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.
Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS
Monday, August 31, 2020
चीन से बढ़े तनाव के बीच पड़ोसियों को कैसे साध रहा भारत, जयशंकर ने दे दिया इशारा
नई दिल्ली लद्दाख में चीन से जारी तनाव के बीच भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए भारत अपने पड़ोसी देशों में निवेश पर भी जोर दे रहा है। हाल में ही भारत ने मालदीव को महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना के लिए 50 करोड़ डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने कहा था कि श्रीलंका अपनी विदेश नीति में पहले भारत दृष्टिकोण को अपनाएगा। भारत की समृद्धि क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाली ताकत बनेगी इस बीच सोमवार को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत काफी ज्यादा क्षेत्रीय निवेश कर रहा है लेकिन इसे और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों पर जोर जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। देश को पड़ोस में निवेश करने और ज्यादा संपर्क परियोजनाएं चलाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम वाकई यह सबकुछ कर रहे हैं। पड़ोसी देशों को बिजली और ईंधन सप्लाई कर रहा भारत जयशंकर ने बताया कि भारत पिछले पांच साल से ज्यादातर पड़ोसी देशों के लिए बिजली आपूर्तिकर्ता बन गया है, कई देशों को ईंधन भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि भारत क्षेत्र में जलमार्ग, बंदरगाहों, रेलवे नेटवर्क और अन्य परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है।
एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता
नई दिल्लीएक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था। अच्छी बात यह है कि इस भूकंप के दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के मोइरंग इलाके से 43 किमी दक्षिण में था। भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि झटकों के कारण कुछ देर तक मोइरंग और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्के भूकंप की घटनाएं बीते कुछ महीनों में रिपोर्ट की जा चुकी हैं।
DNA ANALYSIS: LAC पर भारत के आक्रामक रुख से डरा चीन, सीमा विवाद को लेकर की ये भविष्यवाणी
चीन ने पहली बार भारत पर ये आरोप लगाया है कि भारत की सेना सीमा का उल्लंघन करके उसके इलाके में घुस आई है. चीन की सेना ने मांग की है कि भारत को जल्द से जल्द अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
पैंगोंग सो क्षेत्र में भारत की मजबूती से बौखलाया ड्रैगन, घुसपैठ की साजिश नाकाम होने के बाद दी ये धमकी
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी ‘रणनीतिक बिंदुओं’ पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
नदी पार कर पढ़ने जाते थे प्रणब दा, 13 नंबर से रहा खास कनेक्शन
Pranab Mukherjee Passed away: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शुरुआत समय काफी संघर्ष भरा रहा। उन्हें पढ़ने के लिए कई किमी चलना पड़ता था और नदी पार करके जाना पड़ता था। आइए जानें उनके बारे में कुछ खास बातें। via WORLD NEWS The Navbharattimes
कोरोना की रेकॉर्ड रफ्तार, जानें किस राज्य में कितने मरीज
Coronavirus Latest News: कोरोना की रेकॉर्डतोड़ रफ्तार ने देश को चिंता में डाल दिया है। सोमवार को एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के बाद टेंशन और बढ़ी है। देश के कई राज्यों में कोरोना की स्पीड डराने वाली है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Petrol Diesel Price: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, जानें अपने शहर के दाम
एक दिन ठहर कर आज फिर पेट्रोल की कीमत (Petrol Expensive) में आग लगी। दिल्ली में बीते 17 दिनों के दौरान 13 किस्तों में पेट्रोल 1.65 रुपये महंगा हो चुका है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी की। हालांकि डीजल की कीमत (Diesel Stable) में कोई तब्दीली नहीं की गई। इन दिनों पेट्रो पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भी हल्की बढ़ोतरी का रूख है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Elecciones 2020: el Partido Republicano postula a Trump y el demócrata Biden aún lleva la ventaja
en Español New York TimesBy BY ANNIE KARNI AND ASTEAD W. HERNDON Via NYT To WORLD NEWS
Biden Condemned Violence. Why Won’t Trump?
Opinion New York TimesBy BY MICHELLE GOLDBERG Via NYT To WORLD NEWS
Trump Defends Kyle Rittenhouse
U.S. New York TimesBy BY THE ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS
A Long History of Language That Incites and Demonizes
U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER Via NYT To WORLD NEWS
‘We Germans,’ Alexander Starritt by the Author: An Excerpt
Books New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS
Unwitting Progressives for Trump
Opinion New York TimesBy BY BRET STEPHENS Via NYT To WORLD NEWS
एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ
Covid-19 Cases In India Live Updates: भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ
नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद भारत में चरमोत्कर्ष पर है। अगस्त महीने में देश में लगभग 20 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में एक महीने में मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। यही नहीं, इस दौरान 28,859 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने यानी जलाई की तुलना में 50% अधिक थी। भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। मौतों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील अगस्त महीने में कहीं आगे रहे। अमेरिका में 31 हजार की मौत हुई तो ब्राजील में 29,565 की। यहां भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन यह आंकड़ा कहीं से भी पॉजिटिव नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 36 लाख पार हुए केस ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 36.8 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि सुकून की बात यह है कि इसमें 28.3 लाख लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। देश में 7.9 लाख ऐक्टिव केस हैं। ऐक्टिव केस की बात करें तो सिर्फ अमेरिका ही आगे है। वहां फिलहाल 25.6 लाख ऐक्टिव केस हैं। जबकि मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 1.87 लाख, जबकि ब्राजील में अब तक 1.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में यह आंकड़ा 65,373 है। सोमवार को मिली कुछ राहतसोमवार को 65,968 नए केस सामने आए, जो पिछले सप्ताह किसी एक दिन दर्ज किए गए सबसे कम केस थे। दूसरी ओर, 24 घंटे में कुल 824 लोगों की मौत हुई, 3 अगस्त के बाद सबसे कम थी। देखा जाए तो रविवार को 80 हजार के करीब केस सामने आए थे। ऐसे में सोमवार को नए केस कम आने से कुछ राहत जरूर मिली है।
Facebook Could Block Sharing of News Stories in Australia
Technology New York TimesBy BY DAISUKE WAKABAYASHI AND MIKE ISAAC Via NYT To WORLD NEWS
Frustrated by Election Boycott, Venezuela’s Leader Pardons 100 Opponents
World New York TimesBy BY ANATOLY KURMANAEV Via NYT To WORLD NEWS
A Teacher and Congresswoman Confronts School Reopenings
U.S. New York TimesBy BY REID J. EPSTEIN Via NYT To WORLD NEWS
Trump Fans Strife as Unrest Roils the U.S.
U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER AND MAGGIE HABERMAN Via NYT To WORLD NEWS
A series of primaries in Massachusetts could be a bellwether for the Democratic Party.
U.S. New York TimesBy BY JACEY FORTIN Via NYT To WORLD NEWS
American Intelligence Knows What Russia Is Doing
Opinion New York TimesBy BY THE EDITORIAL BOARD Via NYT To WORLD NEWS
एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता
एक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Sunday, August 30, 2020
बेगूसराय में डबल मर्डर: प्रेम प्रसंग में दो दोस्तों की गला काटकर हत्या, 5 दिन बाद मिला शव
Begusarai News: परिजनों का आरोप है कि लड़की ने राजीव सदा को मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद राजीव सदा अपने दोस्त भगवान सदा के साथ उससे मिलने गया था और फिर वापस नहीं लौटा। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Sovereign Gold Bond: इस साल सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज से
आरबीआई ने कहा कि स्वर्ण बॉन्ड की कीमत उसके पेश होने वाले सप्ताह से पिछले हफ्ते के अंतिम तीन कारोबारी दिवसों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत पर आधारित होती है। मौजूदा श्रृंखला के लिए यह गणना 26 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के औसत बंद भाव पर 5,117 रुपये प्रति ग्राम की गई है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No Corrections: Aug. 31, 2020
Corrections New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS
Quotation of the Day: As China Flexes, Taiwan Revamps Its Military
Today’s Paper New York TimesBy Unknown Author Via NYT To WORLD NEWS
How to Help Someone Who Lost Their Job
Smarter Living New York TimesBy BY DORIE CHEVLEN Via NYT To WORLD NEWS
Think You’re Making Good Climate Choices? Take This Mini-Quiz
Climate New York TimesBy BY VERONICA PENNEY Via NYT To WORLD NEWS
I’m Still Reading Andrew Sullivan. But I Can’t Defend Him.
Business New York TimesBy BY BEN SMITH Via NYT To WORLD NEWS
चीन से मुकाबला: 55,000 करोड़ की लागत से 6 पनडुब्बियां खरीदेगी सरकार, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
चीन (China) से तनाव के बीच भारत (India) छह पारंपरिक पनडुब्बियों (Submarines) के निर्माण के लिए 55,000 करोड़ रुपये की परियोजना की बोली प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दोषी वकील प्रशांत भूषण की सजा पर फैसला आज
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दोषी करार दिए गए वकील प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) की सजा पर कोर्ट आज (सोमवार) फैसला सुना सकता है. प्रशांत भूषण ने इसे लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया था. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
2nd T20: 195 रन बनाने पर भी हारा पाक, रोमांचक जीत में इंग्लैंड के ये धुरंधर छाए
ENG vs PAK 2nd T20 Highlights: इंग्लैंड ने रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Petrol Diesel Price: कल चढ़ने के बाद आज रही शांति, जानें अपने शहर के दाम
दिल्ली में बीते 15 दिनों के दौरान 12 किस्तों में पेट्रोल 1.60 रुपये महंगा हो चुका है। लगता है इसी को ध्यान में रख कर सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज राहत दी। इस दिन पेट्रोल या डीजल, किसी ईंधन में भी कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई। हालांकि, इन दिनों पेट्रो पदार्थों (Petroleum Goods) के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत (Price of Crude Oil) में कोई खास हलचल नहीं है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
आज रिलायंस, RITES, जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयरों में कमाई का मौका
शेयर बाजार पिछले छह कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है। तमाम टेक्निकल इंडिकेटर के हिसाब से तेजी अभी कायम रहेगी। रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप की रीटेल इकाई खरीद ली है। रीटेल सेक्टर में रिलायंस रीटेल अब किंग बन चुकी है। आज इसके शेयर में तेजी की पूरी संभावना है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
LIVE: बढ़ी कोरोना की रफ्तार, अब एक दिन में ही 80 हजार के करीब
भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में अबतक कोरोना के कुल 35,42,734 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 7,65,302 ऐक्टिव केस हैं जबकि 27,13,934 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना की वजह से 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है। पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ... via WORLD NEWS The Navbharattimes
प्रशांत भूषण की सजा और विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर फैसला आज
नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट आज 2 महत्वपूर्ण फैसलों को सुनाएगा। इसमें एक है जाने-माने वकील और शीर्ष अदालत की अवमानना के दोषी ठहराए गए के लिए सजा पर फैसला और दूसरा मामला है भगोड़े कारोबारी की एक पुनर्विचार याचिका पर फैसला। माल्या ने 2017 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की समीक्षा के लिए याचिका डाली थी, जिस पर कोर्ट का फैसला आना है। कोर्ट ने 2017 में माल्या को अदालत की अवमानना का दोषी माना था क्योंकि उसने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 4 करोड़ डॉलर (करीब 292.5 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए थे। हालांकि, कोर्ट के जिस फैसले पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी, वह है प्रशांत भूषण को सुनाई जाने वाली सजा का। सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण के ट्वीट मामले में सजा पर बहस के बाद जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अटॉर्नी जनरल ने अपने बयान में कहा था कि प्रशांत भूषण को मामले में सजा न दी जाए। भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ा जाए। वहीं प्रशांत भूषण के वकील ने कहा था कि फैसला वापस लिया जाय और प्रशांत को सजा देकर उन्हें शहीद न किया जाय। अदालत ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 14 अगस्त को प्रशांत को अदालत ने कंटेप्ट में दोषी करार दिया था। न्यायपालिका के खिलाफ अपने दो ट्वीट को लेकर कोर्ट की अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण को शीर्ष अदालत 31 अगस्त को सजा सुनाएगी। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ भूषण के खिलाफ अपना फैसला सुनाएगी। अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत सजा के तौर पर भूषण को छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती हैं। भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने का सुझाव दिया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था। उसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने 25 अगस्त को शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था शीर्ष अदालत की ओर से 'स्टेट्समैन जैसा संदेश' दिया जाना चाहिए और भूषण को शहीद न बनाएं। तीन जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस मिश्रा ने सजा के मुद्दे पर उस दिन अपना फैसला सुरक्षित रखा था। जस्टिस मिश्रा दो सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को भूषण को न्यायापालिका के खिलाफ उनके दो अपमानजनक ट्वीट के लिए उन्हें आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया था। भूषण का पक्ष रख रहे धवन ने भूषण के पूरक बयान का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था कि वह अपने 14 अगस्त के फैसले को वापस ले ले और कोई सजा न दे। उन्होंने अनुरोध किया कि न सिर्फ इस मामले को बंद किया जाना चाहिए, बल्कि विवाद का भी अंत किया जाना चाहिए। अटॉर्नी जनरल के. के वेणुगोपाल ने अदालत से अनुरोध किया कि वह भूषण को इस संदेश के साथ माफ कर दे कि उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं दोहराना चाहिए। बेंच में जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी भी शामिल हैं। बेंच ने ट्वीटों को लेकर माफी न मांगने के रुख पर पुनर्विचार के लिए भूषण को 30 मिनट का समय भी दिया था
Covid-19 Live Updates: U.S. Cases Pass 6 Million
By New York Times Unknown Author via NYT World
Portland Shooting Amplifies Tensions in Presidential Race
U.S. New York TimesBy BY MIKE BAKER, THOMAS KAPLAN AND SHANE GOLDMACHER Via NYT To WORLD NEWS
Trump, Vicar of Fear and Violence
Opinion New York TimesBy BY CHARLES M. BLOW Via NYT To WORLD NEWS
Jon Rahm Sinks a Big Putt to Win Playoff at the BMW Championship
Sports New York TimesBy BY ASSOCIATED PRESS Via NYT To WORLD NEWS
पत्रकारिता की आड़ में 'Love Jihad', लखनऊ से सामने आया एक और नया मामला
पुलिस के अनुसार, लखनऊ के चिनहट इलाके की रहने वाली एक युवती ने मान्यता प्राप्त पत्रकार पर बलात्कार और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, भारत में महामारी ने फिर बनाया रेकॉर्ड
Coronavirus cases crosses 80,000 In A day In India: देश में अब तक मरने वालों की संख्या 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गई है। इस तरह से देश में अब कोरोना के मामले 36,16,730 हो गए हैं। इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 27,67,412 है, जबकि ऐक्टिव केस लगभग 8 लाख (7,84,768) के करीब है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, भारत में महामारी ने फिर बनाया रेकॉर्ड
नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस (Coronavirus In India) पिछले एक सप्ताह से तेजी से पांव पसार रही है। लगातार 5वें दिन 76 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। रविवार को तो यह आंकड़ा 80,092 रहा, जबकि 970 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत पहला देश बन गया है, जहां 24 घंटे के दौरान 80 हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। देखा जाए तो वीकेंड पर 9 अगस्त को 63,651 पॉजिटिव के केस दर्ज किए गए थे, जो किसी भी रविवार के दिन सबसे अधिक थे, लेकिन अब यह आंकड़ा बहुत पीछे छूट गया है। देश में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह आंकड़ा पिछले सप्ताह 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था। लगातार चौथे दिन एक हजार के आस-पास मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह से कहीं अधिक है। आंकड़ों के लिहजा से कोरोना वायरस काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। आंकड़ों पर डालें नजरआंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में अब तक मरने वालों की संख्या 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गई है। इस तरह से देश में अब कोरोना के मामले 36,16,730 हो गए हैं। इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 27,67,412 है, जबकि ऐक्टिव केस लगभग 8 लाख (7,84,768) के करीब है। राज्यों में फिर नंबर-1 महाराष्ट्रराज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र एक बार फिर नंबर एक पर रहा। यहां 16,408 मरीज पाए गए। इस तरह से राज्य में लगातार दूसरे दिन 16,000 से अधिक केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में 6,233 (पहली बार 6,000 का आंकड़ा पार किया), राजस्थान में 1450, मध्य प्रदेश में 1,558, छत्तीसगढ़ में 1471 और जम्मू-कश्मीर में 786 नए केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र की हालत गंभीरमहाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया। 296 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई। मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज दिन में दर्ज की गई 296 मौतों में 220 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई जबकि 43 मौतों के आंकडे़ पिछले हफ्ते के हैं और शेष 33 मौतें पिछले हफ्ते से पहले की हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में करीब 7,690 मरीजों के इस रोग से उबरने के बाद उन्हें रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ, राज्य में अब तक 5,62,401 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 3.13 प्रतिशत है। आंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन 10 हजार से अधिक मामलेआंध्र प्रदेश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख हो गई। महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 10,603 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,24,767 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 9,067 मरीज ठीक हो गए और 88 और मरीजों की मौत हो गई। अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,884 मरीज दम तोड़ चुके हैं और 3,21,754 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Stories of 2020: Five Lives Caught in a Year of Upheaval and Pain
U.S. New York TimesBy BY PETER BAKER, JOHN BRANCH, JOHN ELIGON, REID J. EPSTEIN, DAN LEVIN AND MARC STEIN Via NYT To WORLD NEWS
रूम को लेकर विवाद, IPL छोड़ लौटे रैना पर बोले श्रीनिवासन- सफलता सिर चढ़ गई है
Know Why Suresh Raina Exit IPL 2020: दिग्गज ऑलराउंउर सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल 2020 छोड़ स्वदेश लौटने के पीछे सीएसके मालिक एन. श्रीनिवासन ने होटल रूम विवाद बताया है। उनका मानना है कि क्रिकेटर तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं और कई बार उनके सिर सफलता चढ़ जाती है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Saturday, August 29, 2020
नोएडा: एक्वा लाइन मेट्रो सर्विस 7 सितंबर से, सफर से पहले जानें जरूरी बातें
एनएमआरसी (NMRC) की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि एक्वा लाइन मेट्रो (Noida Metro) का संचालन शुरू होने से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से नोएडा (Noida news) और दिल्ली (Delhi news) की आने–जाने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। मेट्रो में सफर करने वालों को केंद्र सरकार (Unlokc 4 guideline) की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। via WORLD NEWS The Navbharattimes
दिल्ली में पहली बार पेट्रोल हुआ 82 पार, जानिए आपके शहर में क्या हो गई नई कीमत
आज डीजल की कीमतें (Diesel price today) तो स्थिर हैं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों (Petrol price today) में फिर से बढ़ोतरी हुई है। आलम ये है कि दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक महंगा हो गया है। पिछले 15 दिनों में ही पेट्रोल करीब 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। via WORLD NEWS The Navbharattimes
Unlock-4: 7 सितंबर से चलेंगी मेट्रो, जानिए क्या-क्या खुलेगा, क्या अभी भी बंद रहेगा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. मेट्रो ट्रेनों को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाने की अनुमति दी जाएगी. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
श्रीनगर: पंथाचौक में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, एक ASI भी शहीद
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में पंथा चौक में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए. वहीं संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक ASI भी शहीद हो गया. फिलहाल बाकी आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. via WORLD NEWS Zee News Hindi: India News
Subscribe to:
Posts (Atom)