मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक और बालाघाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरिते ने चुनाव आयोग के सामने एक अनोखी मांग रखी है। उन्होनें चुनाव आयोग से अपने प्रचार लिए धन एकत्रित करने के लिए अपनी किडनी बेचने की अनुमति माँगी है। किशोर समरीते ने हर उम्मीदवार के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 75 लाख रुपये की खर्च सीमा का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह चुनाव लड़ना उनके लिए बहुत महंगा हो गया है। किशोर समरिते ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'चूंकि चुनाव के लिए सिर्फ़ 15 दिन बचे हैं, मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि मुझे 75 लाख दिए जाएं, वरना मुझे अपनी एक किडनी बेचनी होगी।' समरिते इससे पहले बालाघाट जिले में लांजी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के MLA रह चुके हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment