उद्योगपति गौतम अडानी पर मुसीबत के बादल छाए हुए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ऐसा हुआ है। इसने उनके ग्रुप की कंपनियों का भारी नुकसान किया है। रिपोर्ट आने के बाद से शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाजी जारी है। इस पूरे मामले ने अब राजनीति रंग भी ले लिया है।
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 से 2019 के बीच 10 सालों के दौरान 71 सांसदों की संपत्ति में 286 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ये सांसद 2009 और 2019 में जीते थे और एडीआर ने उनके चुनावी हलफनामे के विश्लेषण के बाद ये रिपोर्ट तैयार की है।