सुप्रीम कोर्ट को 5 नए जज मिलने जा रहे हैं। सोमवार को उनका शपथ ग्रहण है। इनमें जस्टिस पंकज मिथल, संजय करोल और जस्टिस पीवी संजय कुमार इससे पहले अलग-अलग हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। इनके अलावा जस्टिस अहसानुद्दीन अमानतुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शपथ लेंगे।
कानून मंत्री किरेन रिजिजू इस बात का समर्थन करते दिखे कि राजनीतिक संबद्धता वाले वकील जज बन सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिफारिशों के बाद इस मुद्दे पर बहस के बीच यह बात सामने आयी है। उन्होंने इस बात का समर्थन करते हुए एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें ऐसी बात थी।