Sunday, March 17, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 27 प्रत्याशियों के नाम शामिल


लोकसभा चुनाव के कांग्रेस ने शनिवार को देर रात में अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में केरल की 12, उत्तर प्रदेश की सात, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम टुकी को अरुणाचल पश्चिम और शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।


via WORLD NEWS

दिल्ली: सरिता विहार में पुलिस वालों ने दुकानदार को पीटा, विडियो हुआ वायरल


दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस वालों की हरकत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल इलाके के एक दुकानदार को पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस की किरकिरी हो रही है।


via WORLD NEWS

चुनावी रंग में रंगी होली, बाजार में आई मोदी पिचकारी


इस बार होली का पर्व चुनाव के समय होने से चुनाव रंग में रंगा नजर आ रहा है। 21 मार्च को रंगों का त्योहार होली है। इससे पहले ही बाजारों में पिचकारी, रंग और गुलाल की खरीदारी बढ़ गई है। बाजारों में आई राजनेताओं के नाम से पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाजारों में पीएम मोदी की पिचकारी खूब बिक रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।


via WORLD NEWS

ओडिशा विधानसभा चुनाव: BSP ने ट्रांसजेंडर को दिया टिकट


ओडिशा के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने ओडिशा की कोरई विधानसभा सीट से एक ट्रांसजेंडर को टिकट देने का फैसला किया है। बीएसपी के टिकट पर कोरई से काजल नायक चुनावी मैदान में होंगी। सूबे के जाजपुर जिले की कोरई सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटीं काजल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। काजल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि बीएसपी ने मुझे टिकट देने का फैसला किया है। मैंने कई पार्टियों से संपर्क किया लेकिन किसी भी पार्टी ने मुझे टिकट देने में रुचि नहीं दिखाई। मुझमें और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी में भरोसा दिखाने के लिए मैं बीएसपी का धन्यवाद देती हूं।' काजल ट्रांसजेंडर असोसिएशन ऑफ जाजपुर की अध्यक्ष हैं और वह ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों के लिए काम करती आई हैं।


via WORLD NEWS

गोवा: कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा


कांग्रेस ने एक बार फिर गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस ने गोवा राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने कहा कि मापुसा के भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद राज्य में BJP के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पसंख्यक हो गई है। अभी कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं, जबकि BJP के 13 विधायक हैं। हालांकि, BJP के पास 3 निर्दलीय विधायकों सहित 9 विधायकों का समर्थन है। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, 'हम राज्य में सरकार बनाने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं और मांग करते हैं कि हमें BJP की अगुवाई वाली सरकार को बर्खास्त करके सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए।'


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: EC ने तय किया झंडे और डंडे का आकार


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले चुनाव आयोग (EC) ने तिरंगे के साथ वाहनों में राजनीतिक पार्टी के झंडे के प्रयोग और आकार पर दिशा-निर्देश जारी किया है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर अधिकतम एक फीट x आधा फीट का एक झंडा अधिकतम 3 फीट की लंबाई के डंडे पर लगाया जा सकता है। चुनाव आयोग ने समर्थकों के आवास और पार्टी कार्यालय में अधिकतम तीन झंडों को लगाने की अनुमति दी है। एक से ज्यादा पार्टी और उम्मीदवार के झंडे प्रदर्शित करने वाले प्रत्येक पार्टी और उम्मीदवार एक झंडा लगा सकेंगे। रोड शो के दौरान प्रत्येक 10 वाहनों के बाद 100 मीटर की दूरी होना भी जरूरी होगी।


via WORLD NEWS

सूरत: 25 साल पुरानी इमारत की बालकनी ढही, हादसे में बाल-बाल बचे लोग


सूरत में एक 8-मंजिली इमारत में अचानक बालकनी ढह गई जिससे यहां रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। सांघवी टावर की 100-फुट लंबी बालकनी रात के 2 बजे अचानक गिर गई। 25 साल पुरानी इस इमारत में पहले और दूसरी मंजिलों पर दुकानें बनी हुई हैं, जबकनि उपरी मंजिलों पर रिहायशी फ्लैट्स हैं।


via WORLD NEWS

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रिहायशी इलाके में घुसा भालू


महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जंगली भालू रिहायशी इलाके में घुस आया जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भालू एक घर में जा घुसा था। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची और भालू को बेहोश कर उसे काबू में करने में सफल रही। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि लोगों की भीड़ जुटने से ऐसे अभियानों में दिक्कतें आती हैं, लेकिन वे लोग भालू को काबू में करने में सफल रहे और किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।


via WORLD NEWS

2013 मुज़फ्फरनगर दंगों के चश्मदीद गवाह की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुजफ्फरनगर दंगों के चश्मदीद गवाह की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वासु को उत्तर प्रदेश के खतौली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के साथ-साथ हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दंगों में मृतक के भाइयों की हत्या कर दी गई थी और वह उस हत्याकांड का एकमात्र चश्मदीद गवाह था। अदालत में सुनवाई से ठीक दो हफ्ते पहले उन्हें दो बाइक सवार पुरुषों ने उसे गोली मार दी थी।


via WORLD NEWS

J&K: आतंकियों ने महिला SPO को मारी गोली


जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक महिला SPO (विशेष पुलिस अधिकारी) की गोली मारकर हत्या कर दी है। खुशबू जान जम्मू-कश्मीर पुलिस में SPO के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस के अनुसार, शोपियां जिले में आतंकियों ने SPO को उनके घर के पास गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होनें दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि उन पर पहले भी हमला किया गया था लेकिन वह बच गईं। सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों हो ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


via WORLD NEWS

पुणे: फर्ग्युसन कॉलेज रोड पर अवैध निर्माण गिराये गए


पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज रोड पर नगर निगम ने दुकानदारों द्वारा किये गए अवैध निर्माण हटा दिए। दुकानदारों ने फुटपाथ पर अवैध निर्माण किया था जिससे पैदल यात्रियों को मुश्किल होती थी। ये दुकानदार अवैध निर्माण कर फुटपाथ पर अपना सामान फैलाते देते थे जिससे आने-जाने वालों के लिए कम जगह बचती थी और उन्हें असुविधा होती थी। इस तरह के अवैध निर्माण शहरी इलाकों में काफी आम है, और सामान्य लोगों की नाराज़गी के डर से नगर निगम ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने में कम ही दिलचस्पी दिखाते हैं।


via WORLD NEWS

मुंबई: CST स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरने के बाद जागा प्रशासन, सभी पुलों की ऑडिट रिपोर्ट्स की फिर होगी जांच


मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) स्टेशन के पास बने फुट ओवरब्रिज के गिरने के बाद प्रशासन जाग गया है। हादसे के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी पुलों का निरीक्षण कर एक महीने के अंदर ऑडिट रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को हुए दुखद हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गये थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और सभी घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।


via WORLD NEWS

अहमदाबाद: क्राइस्टचर्च मस्जिद हमला के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन


क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर कल हुए हमले के खिलाफ अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ये लोग हाथों में बैनर लेकर जमा हुए। इन बैनर्स पर हमले की निंदा करने वाले संदेश लिखे थे। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में दक्षिणपंथी अतिवादी ब्रेंटन टारंट ने दो मस्जिदों पर हमला किया जिसमें 49 लोगों की जानें गईं। ब्रेंटन ने हमले में 2 सेमी-ऑटोमैटिक और दो अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। बाद में पुलिस ने ब्रेंटन को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे अदालत में पेश किया गया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने हमले को आतंकी हमला करार दिया है।


via WORLD NEWS

16 बार हारने के बाद फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में 'फक्कड़ बाबा'


मथुरा के फक्कड़ बाबा रामायणी नाम के एक 17वीं बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 16 बार चुनाव लड़ चुके फक्कड़ बाबा को हर बार हार का मुँह देखना पड़ा है, पर फिर भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। इस बार फिर फक्कड़ बाबा मथुरा से लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे। वह आठ बार विधानसभा और आठ बार ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनका चुनाव लड़ने का यह सिलसिला 1976 में शुरू हुआ था और अब तक जारी है।


via WORLD NEWS

US: ह्यूस्टन में महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया


अमेरिका में एक महिला ने 'द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सस' में 6 बच्चों को जन्म दिया। थेलमा चैका नाम की एक महिला ने ह्यूस्टन के अस्पताल ने 15 मार्च को 4 लड़कों और 2 लड़कियों को जन्म दिया। बच्चों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई (NICU) में रखा गया है। थेलमा भी डिलीवरी के बाद स्वस्थ हैं। बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है। दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है, जब कोई महिला 6 बच्चों को जन्म देती है।


via WORLD NEWS

टैक्स बेनिफिट लेने की लिए जॉइंट रूप से खरीदें घर


अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कोशिश करें उसे किसी के साथ मिलकर खरीदें। ऐसा करने आपको अकेले खरीदे गये घर की अपेक्षा ज़्यादा टैक्स छूट मिलेगी। जॉइंट घर खरीदने के लिए ज़रूरी नहीं की आपका पार्ट्नर आपका जीवनसाथी या माता-पिता हों। वह आपका दोस्त, रिश्तेदार या सहयोगी भी हो सकता है। जॉइंट रूप से घर खरीदने पर दोनों ओनर को 4 टैक्स बेनिफिट मिलेंगे। इनमें से एक है दोनों ओनर को मिलने वाला 2-2 लाख रुपये के टैक्स छूट का लाभ।


via WORLD NEWS

'मैं भी चौकीदार' अभियान पर राहुल गांधी बोले- PM नरेंद्र मोदी अचानक दोषी महसूस कर रहे हैं


शनिवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक विडियो लॉन्च किया, जिसका शीर्षक है 'मैं भी चौकीदार'। 3.45 मिनट के उस विडियो में ‘मैं भी चौकीदार’प्रमुख है। लोकसभा चुनाव से पहले BJP और विपक्ष दोनों भुना 'चौकीदार' शब्द को भुना रहे हैं। इससे पहले 2014 में 'चायवाला' शब्द जमकर इस्तेमाल हुआ था। BJP के विडियो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा, 'रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है।'


via WORLD NEWS

छेड़छाड़ से बचने के लिए चलते ऑटो से कूदी युवती, भीड़ ने ऑटो चालक को धुना


लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक ऑटो चालक द्वारा ऑटो में बैठी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवती ने चलती ऑटो से ही छलांग लगा दी। वहीं, मौके पर राहगीरों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया . आक्रोशित भीड़ ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने ऑटो में तोड़फोड़ कर पलट दिया। पुलिसकर्मीयों के साथ हाथापाई की। घटना में ऑटो चालक और दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


via WORLD NEWS

सुबह जागे... छत पर सांड़ देख उल्टे पांव भागे


लखनऊ के आलमबाग इलाके में स्थित एक घर की छत पर सांड़ चढ़ गया। सुबह जब घरवाले उठे तो छत पर सांड़ को देखकर हैरान रह गए। लखनऊ नगर-निगम की टीम को सांड़ पर काबू पाने में पसीने छूट गए। आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद सांड़ को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जा सका। अच्छी बात यह रही कि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ।


via WORLD NEWS

कैमरे में कैद हुआ हिमाचल के पहाड़ों में आया विशाल हिमस्खलन


हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में गुरुवार को एक बार फिर हिमस्खलन आया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हिमस्खलन का एक विडियो सामने आया है जिसमें हिमस्खलन का भयावह लेकिन खूबसूरत दृश्य दिख रहा है।


via WORLD NEWS

न्यू जीलैंड हमले में घायल हैदराबाद का शख्स अस्पताल में कर रहा रिकवर


न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में मस्जिदों में हुए भयावह हमले में 9 भारतीय मूल के लोगों के शामिल होने की खबर है. घायल लोगों में से एक शख्स हैदराबाद का है जो गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुआ था. शख्स की पहचान इकबाल जहांगीर के तौर पर हुई है, जो सर्जरी के बाद अस्पताल में रिकवर कर रहा है. बता दें कि शुक्रवार को दो हमलावरों ने अलग अलग मस्जीदों में ओपन फायर कर दिया था जिसमें 49 लोगों की जान चली गई


via WORLD NEWS

जम्मू-कश्मीर: रामबन में कार खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत


जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक कार के खाई में गर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं। एसयूवी में 15 लोग बैठे थे। मारे गए लोगों में चार महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। नियंत्रण खो जाने के कारण एसयूवी 500 फुट गहरे खाई में गिर गई।


via WORLD NEWS

छात्र ने परीक्षा में लिखा, 'सर, पास कर दीजिए, पाकिस्तान से बदला लेना है'


परीक्षा के दौरान एक छात्र ने टीचर से खुद को पास करने की सिफारिश की है। उसने अपने उत्तर में लिखा कि 'सर, मेरे मामा सेना में थे, वह शहीद हो गए हैं, पाकिस्तान से उनका बदला लेने जाना है। इसलिए पास कर दीजिए।'यह छात्र यूपी बोर्ड की 12वी का छात्र है। हालांकि, गुरुजी ने छात्र की 'सिफारिश' को नहीं माना। इस समय यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कहीं कॉपियों में रुपये तो कहीं पास करने की अलग-अलग सिफारिशें पढ़ने को मिल रही हैं। शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर कॉपियों में कई ऐसी सिफारिशें आईं, जिसे पढ़कर गुरुजी दंग रह गए। एक छात्र ने लिखा, 'गुरुजी पास कर दीजिए, वरना भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा'। एक कॉपी के ज्यादातर पन्नों पर 'राम-राम' लिखा मिला।


via WORLD NEWS

कांग्रेस की वेबसाइट हुई हैक, हार्दिक पटेल का अश्लील फोटो किया अपलोड


हैकर्स ने गुजरात कांग्रेस की वेबसाइट को हैक कर उस पर 2017 से पहले आए हार्दिक पटेल का अक अश्लील विडियो साइट पर अपलोड कर दिया। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तीन दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। हैकर ने हार्दिक पटेल के एक कथित सेक्स टेप की स्क्रीनशॉट लगाया और नीचे कैप्शन में लिखा, 'हमारे नए नेता का स्वागत'। शुक्रवार को इस घटना के सामने आने के बाद हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने तत्काल साइट को बंद कराया, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने इसकी जांच कराने की बात भी कही।


via WORLD NEWS

लोकसभा चुनाव 2019: आरएसएस का स्वयंसेवकों को संदेश, 'लगाओ ज्यादा जोर'


लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्वयंसेवकों को संदेश दिया है कि इस बार 'अपनी विचारधारा के अनुकूल' सरकार लाने के लिए ज्यादा जोर लगाना होगा। संघ ककी रणनीति के अनुसार स्वयंसेवक मतदाताओं को वोच डालने के लिये प्रेरित करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि 100 फीसदी मतदान कराया जाए। इसके साथ ही देशहित में सही सरकार चुनने के लिये भी लोगों से कहेंगे। पिछले हफ्ते ग्वालियर में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के जरिए भी यह संदेश दिया गया।


via WORLD NEWS