Sunday, March 17, 2019

छात्र ने परीक्षा में लिखा, 'सर, पास कर दीजिए, पाकिस्तान से बदला लेना है'


परीक्षा के दौरान एक छात्र ने टीचर से खुद को पास करने की सिफारिश की है। उसने अपने उत्तर में लिखा कि 'सर, मेरे मामा सेना में थे, वह शहीद हो गए हैं, पाकिस्तान से उनका बदला लेने जाना है। इसलिए पास कर दीजिए।'यह छात्र यूपी बोर्ड की 12वी का छात्र है। हालांकि, गुरुजी ने छात्र की 'सिफारिश' को नहीं माना। इस समय यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कहीं कॉपियों में रुपये तो कहीं पास करने की अलग-अलग सिफारिशें पढ़ने को मिल रही हैं। शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर कॉपियों में कई ऐसी सिफारिशें आईं, जिसे पढ़कर गुरुजी दंग रह गए। एक छात्र ने लिखा, 'गुरुजी पास कर दीजिए, वरना भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा'। एक कॉपी के ज्यादातर पन्नों पर 'राम-राम' लिखा मिला।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment