Sunday, March 17, 2019

'मैं भी चौकीदार' अभियान पर राहुल गांधी बोले- PM नरेंद्र मोदी अचानक दोषी महसूस कर रहे हैं


शनिवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक विडियो लॉन्च किया, जिसका शीर्षक है 'मैं भी चौकीदार'। 3.45 मिनट के उस विडियो में ‘मैं भी चौकीदार’प्रमुख है। लोकसभा चुनाव से पहले BJP और विपक्ष दोनों भुना 'चौकीदार' शब्द को भुना रहे हैं। इससे पहले 2014 में 'चायवाला' शब्द जमकर इस्तेमाल हुआ था। BJP के विडियो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा, 'रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment