Sunday, March 17, 2019

गोवा: कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा


कांग्रेस ने एक बार फिर गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस ने गोवा राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने कहा कि मापुसा के भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद राज्य में BJP के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पसंख्यक हो गई है। अभी कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं, जबकि BJP के 13 विधायक हैं। हालांकि, BJP के पास 3 निर्दलीय विधायकों सहित 9 विधायकों का समर्थन है। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, 'हम राज्य में सरकार बनाने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं और मांग करते हैं कि हमें BJP की अगुवाई वाली सरकार को बर्खास्त करके सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment