Monday, April 8, 2019

तमिलनाडु में कॉलेज के छात्रों ने दाभ से काटा केक, विडियो हुआ वायरल


छात्रों द्वारा केक को दाभ से काटे जाने का एक विडियो वायरल हो रहा है। 30 सेकेंड के इस विडियो में करीब 25 छात्र हैं जो एक बड़े केक के सामने खड़े होकर जिसपर 'रॉयल 2एमकॉम' लिखा है। पूरी ग्रुप शोर मचा रहा है और स्कूटर पर रखे इस केक को दो छात्र दाभ से काटते हैं। यह घटना तमिलनाडु के श्रीरंगम के नेल्सन रोड की है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन जांच का आश्वासन दिया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment