Monday, April 8, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने कहा, मुस्लिम गठबंधन को दें वोट, बीजेपी का ध्रुवीकरण का आरोप


सहारनपुर के देवबंद में हुई एसपी-बीएसपी और आरएलडी की संयुक्त रैली में मायावती द्वारा मुस्लिम वोटरों से वोट गठबंधन को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कांग्रेस को नहीं बल्कि गठबंधन के उम्मीदवार को वोट दें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटर अपने वोट को बंटने न दें और अपनी वोट बीएसपी, आरएलडी और एसपी के उम्मीदवार को दें। इधर मायावती के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि मायावती ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही हैं और उनकी कोशिश असफल होगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment