Friday, April 19, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: गायक अरविंद वेगड़ा ने की लोगों से सोच-समझकर वोट देने अपील की


भाई-भाई गाने के गायक अरविंद वेगड़ा ने गाना गाकर लोगों से सोच-समझकर वोट देने की अपील की है। उन्होंने अपने एक विडियो संदेश में लोगों से कहा है कि वह वोट देने के लिये ज़रूर जाएं और इस काम को न छोड़ें। उन्होंने कहा कि देश में एक अच्छी सरकार चुनें और सोच-समझकर वोटिंग करें। देश में इस समय लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और दो चरण के चुनाव हो चुके हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment